
पूरी दुनिया में मनेगा सिख धर्म के पंजवी पातशाही श्री गुरु अरजन देव साहेब जी महाराज जी की शहीदी गुरुपर्व ।
शहीदी गुरुपर्व को मुख रखते हुए 8 जून(दिन-शनिवार) सवेरे 9:30 बजे गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ आरंभ का आरंभ हुआ जिस की समाप्ति 10-06-2024 (दिन-सोमवार) सवेरे 8:30 बजे होनी है। अखंड पाठ की समाप्ति के बाद 9:00 से 10 बजे तक सुखमनी साहिब के पाठ होंगे। 10:30 से कीर्तन दरबार आरंभ होगा 11:30 बजे से बाहर से आए रागी जत्था कीर्तन करके सभी संगत को निहाल करंगे। सारी समाप्ति 1:30 बजे होनी है ।
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि समाप्ति के उपरांत गुरू का अटूट लंगर वरतेगा साथ ही साथ गुरुद्वारा परिसर के बाहर सुबह से ही सिख संगत के द्वारा छबील(शरबत) का स्टाल लगाकर सभी लोगों को गुरु का छबील (शरबत) पिलाया जाएगा ।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज