
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के दीवान सभागार में गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहादत को समर्पित स्त्री सत्संग की ओर से गुरुद्वारे में 40 दिनों से चल रहे सुखमणि साहिब के पाठ का आज समापन हुआ। अंतिम दिन दीवान सजाकर शब्द कीर्तन कर गुरूबाणी के अमोलक भजन- कीर्तन से साध संगत निहाल हो गए। पूरा गुरुद्वारा परिसर गुरबाणी के पाठ से गूंजता रहा। शनिवार को सुबह 10:30 बजे पाठ रखकर समाप्ति की गई।गुरुद्वारा के ज्ञानी दयाल सिंह जी और सेवादार भाई हरदीप सिंह ने गुरु ग्रंथ साहिब जी के हजूरी में अरदास लगाकर सभी के सुख समृद्धि की कामना किया।
स्त्री सत्संग की प्रधान बीबी कवलजीत कौर ने बताया कि सांसारिक विषयों से हटकर एकाग्रचित रूप से जो भी प्राणी सुखमणि साहिब के पाठ का उच्चारण करता है और उसका श्रवण करता है उसके जीवन में सुख समृद्धि और खुशियां आती है। नियमित रूप से सुखमणि साहिब का पाठ करने वाले की काया निरोगी रहती है। उन्होंने स्त्री संगत सभा की सदस्य तथा गुरु घर की समर्पित निष्ठावान साध सगंतो से आह्वान किया कि वह अपने परिवार के बच्चों को अमृत पान करा कर उसके गुरु घर में नियमित रूप से हाजिरी करने के लिये प्रेरित करें। पिछले 40 दिनों तक प्रत्येक दिन साध सगंतो ने सामूहिक रूप से पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ भजन कीर्तन कर सुखमणि साहिब का पाठ किया। सुखमणि साहिब के गुरबाणी का पाठ करने से मन को काफी शांति मिली।
पूरा परिसर वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह जो बोले सो निहाल से गूंजायमान हो उठा। इसके बाद ठंडे शरबत की छबील और कड़ाह प्रसाद का वितरण किया गया। सोमवार को गुरुद्वारा परिसर में गुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस मनाया जाएगा।
मौके पर स्त्री सत्संग की प्रधान बीबी कवंलजीत कौर,रजनी छाबड़ा,वीणा गंभीर, सिमरन कौर, सोनिया छाबड़ा, मोना पूरी, परमजीत कौर, हरप्रीत कौर, जूही कौर एवं संध्या सहित बड़ी संख्या में साध संगत उपस्थित थे।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज