फर्रुखाबाद राजेपुर संवाद,
कार की टक्कर से बाइक सबार दो महिलायें और एक युवक घायल हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल में लाया गया| लोहिया में चिकित्सक नें एक महिला को मृत घोषित कर दिया|
थाना कादरी गेट के ग्राम लकूला गिहार बस्ती निवासी 25 वर्षीय अभिषेक गिहार पुत्र रामवीर अपनी पत्नी वर्षा के साथ उसकी भाभी निशा पत्नी अरुण को बाइक से फर्रुखाबाद ला रहा था, थाना राजेपुर के निबिया चौराहे के निकट कार नें बाइक में टक्कर मार दी, जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, तीनों घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अभिषेक की भाभी निशा को डॉक्टर मनोज पांडेय ने मृत घोषित कर दिया| निशा को मृत घोषित करने के बाद स्वजनों में कोहराम मच गया| मृतक निशा का बीते 8 महीने पूर्व ही विवाह हुआ था|
2,502 1 minute read