Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरबासा पंचायत वार्ड पांच में मनरेगा योजना में हो रही है लुट

चेरिया बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत सकरबासा पंचायत वार्ड पांच में मनरेगा योजना में हो रही है लुट मनरेगा योजना से नहर उड़ाही के नाम पर हो रही है लूट। लगातार सकरबासा पंचायत में मनरेगा योजना के काम के नाम पर वर्तमान मुखिया सुरेन्द्र राम द्वारा लुट मचा रखा है। वहीं मिलीभगत रोजगार सेवक व अन्य पदाधिकारी के संरक्षण में सभी योजनाओं को बन्दर बांट कर लिया जाता है। मनरेगा योजना जो मन्ना पुल से उड़ाही कार्य शुरू किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्य स्थल पर योजना संबंधीत बोर्ड नहीं लगाया गया है। जहां पर बीस पच्चीस महिला मजदूरों से उड़ाही के नाम नाम पर सिर्फ जंगल सफ़ाई कराईं जा रही है।इस संबंध में वर्तमान मुखिया सुरेन्द्र राम से जानकारी मांगी गई लेकिन दबंगई से बात करते देखें। फिर रोजगार सेवक से फोन पर जानकारी मांगा जवाब मिला कि हो जाएगा।जब स्थानीय पत्रकार इस योजना स्थल पर पहुंचे देखा कोई कार्य कराने वाले नहीं हैं। सिर्फ महिलाएं थीं। सभी के हाथ में हंसुआ ही था। जबकि पुछताछ किया गया कि मिट्टी कटाई होना चाहिए। वहीं महिला मजदूरों ने बताईं की मुखिया जी का आदेश सिर्फ जंगल सफ़ाई करना है। वहीं बिना बोर्ड का कोई भी योजना नहीं करवानी चाहिए। लेकर पदाधिकारी के मिलीभगत से ऐसे कार्य कराया जाता है जबकि कोई शिकायत अधिकारी को करता है तो सिर्फ आश्वासन दिया जाता है लेकिन कोई सरजमीन पर जांच करने नहीं आते हैं। ऐसे ही योजना में लुट का पर्दाफाश पिछले साल कुछ समाजसेवी युवक के द्वारा आवाज उठाया गया था,जो सकरबासा पुरानी दुर्गा स्थान पोखर उड़ाही योजनाएं में सिर्फ जंगल सफ़ाई कराईं गई जबकि पोखर में सालों भर पानी भाड़ा रहता है। लेकर मुखिया चालाकी से योजना में रुपए उठा लिया था।जब इसका विरोध युवक ने किया तो मुखिया के द्वारा सभी युवक पर रंगदारी मांगने व हरजन एक्ट में केश दर्ज करा दिया।इस तरह से जागरूक युवको को दबाने की कोशिश किया जा रहा है। सकरबासा पंचायत के सभी योजनाओं को बड़े अधिकारी द्वारा जांच किया जाएगा तो सही होगा यहां के ग्रामीण की मांग है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!