छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद)
2024 के लोकसभा चुनाव मे आज निर्णायक लढत देखने को मिल रही है, देश के कई राज्य से नतिजे आने बाकी हैं, महारष्ट्र मे महायुती को कम तो महाविकास आघाडी के ज्यादा सीट आई हैं. लेकिन अभी छत्रपती संभाजी नगर (औरंगाबाद) नतीजे अभी आना बाकी हैं,छत्रपती संभाजी नगर के जिल्हाधिकरी ने कहा है कि अभी तेरा फेरी हो चुकी है, कुल्फेरी 27 है, अभी भी संभाजीनगर का खासदार कौन होगा? इसकी उत्सुकता जनता मे देखने को मिल रही है.
उद्धव ठाकरे गुट के नेता चंद्रकांत खैरे, शिवसेना शिंदे गुट के नेता संदीपान भुमरे , एम आय एम के नेता इम्तियाज जलील तीनों नेताओं में काटे की टक्कर देखने को मिल रही है, तो वही अब चंद्रकांत खैरे काफी पीछे छुट गये है, शिवसेना गुट के नेता संदिपान भुमरे सबसे ऊपर दिखाई दे रहे हैं, वही जलील ने अपना दुसरा स्थान बनाया रखा है, अब देखना यह होगा इनमे से कौन बाजी मार लेता है.