वन्दे भारत न्यूज संवाददाता मोहित:
भगवानपुर / मानूबास.कोल्हू चरखी मै लगी भीषण आग लाखो का सामान जलकर हुआ राख ! आपको बता दे ज्वालापुर विधान सभा के मानुबाश गांव मे अचानक से एक कोल्हू चरखी मै आग लग गई जिसकी चपेट में आकर लाखो का सामान जलकर खाक हो गया आग के कारण का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है गौरतलब है कि दूसरी चरखी वाले वसीम और सुलेमान होटल वाले ने अचानक देखा की चरखी मै आग की लपटे धड़क रही हे जब तक कोई कुछ कर पाता आग अपना काम कर चुकी थी और लाखो का सामान जलकर खाक हो चुका था खबर लिखे जाने तक मुस्सरफ ठेकेदार ने कोई कार्यवाही नही की थी न ही कोई सूचना दी गई थी ऑनलाइन रिपोर्ट की बात जरूर की थी