
आपको बता दें कि कटनी पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन जी द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत आपरेशन मुशकान बड़ा ही सराहनीय बधाई पात्र क़दम है ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली कटनी के अन्तर्गत कैलवारा खुर्द का सामने जहां दिनांक,01,06,2024 को एक पिता जो अपने आप को कैलवारा खुर्द गांव का निवासी बताते हुए कटनी बस स्टैंड चौकी में शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिग लड़की 14 वर्षीय जो सुबह बिना किसी को कुछ बताते कहीं चली गई है जिसका कहीं कोई पता पता नहीं चला ।
जिसकी सूचना पर थारा 363 भी,द,वि का प्रकरण दर्ज करते हुए गंभीर अपराध की श्रेणी होने पर अपने वरिष्ठ अधिकारीयों को दी अधिकारी द्वारा गुम शुदा की तत्काल जानकारी प्राप्त करने की का आदेश जारी किया साथ ही थाना प्रभारी श्री शर्मा जी आनन-फानन में एक टीम गठित करते हुए गुमशुदा की सारी जानकारी इकट्ठा करते हुए नाबालिक बेटी को साकुशल सुरक्षित परिवार जनों को सौंप दी गई लड़की का परिवार अपनी बेटी को साकुशल सुरक्षित वापस पा कर कोतवाली थाना प्रभारी श्री आसीन शर्मा एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए नहीं था रहा ््् इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी श्री अषीस शर्म उप निरीक्षक श्री अंकित मिश्रा से,उप, निरीक्षक श्री दीपेन्द्र शर्मा प्र,आ, श्री शुसील पांडे प्र,आ, अनुराग सोनकर पर,आ, रीता मरकाम आ,मनु त्रिपाठी आ, सौरभ तिवारी की सराहनीय भूमिका रही