ताज़ा ख़बरें

आज से टोल बढ़ने से यात्रा भी हुई महंगी

दूध के दाम बढ़ने के बाद एक और टोल का झटका


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
केंद्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी एनएचएआई की ओर से लिए गए एक अहम फैसले के कारण अब लागत और बढ़ जाएगी. क्योंकि, टोल दरों में बढ़ोतरी सोमवार से लागू हो रही है. नेशनल हाईवे पर सफर के दौरान अब यात्रियों की जेब ढीली करनी पड़ेगी। (लोकसभा चुनाव 2024) लोकसभा चुनाव खत्म होते ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा टोल दरों में बढ़ोतरी लागू होने से यह बदलाव देखने को मिलेगा। 
नए बदलावों के मुताबिक टोल दर में महज 5 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है और देश के करीब 1100 टोल बूथों पर नई टोल दरें लागू होंगी. उम्मीद थी कि यह टोल बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण ऐसा नहीं हो सका. जिसके चलते यहां चुनाव खत्म हो गया और ये नए बदलाव वहां तत्काल लागू कर दिए गए. 
वाहनों के प्रकार पुराने टोल दरें नई टोल दरें कार, जीप, हल्के वाहन 105 से 110 रु
माल परिवहन, मिनी बसें 170 से 175 रु
ट्रक, बसें 355 से 365 रु
बड़े वाहन 680 से 695 रु की गई है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!