बरेली/फरीदपुर। मुकदमा दर्ज करने के लिए थाने के चक्कर काट रही एक अनुसूचित जाति की पीड़ित महिला को फरीदपुर पुलिस दो माह तक टहलाती रही। पुलिस से परेशान होकर महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली से गुहार लगाई। एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ शनिवार को मुकदमा दर्ज किया है।
कस्बा फरीदपुर जिला बरेली के मोहल्ला लाइनपार मठिया निवासी नन्ही देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 19 मार्च की सुबह 10:30 बजे वह अपनी जगह में गोबर डाल रही थीं तभी वहां पहुंचे मोहल्ले के ही विकास, छोटे व पचौमी गांव निवासी कल्लू उनके साथ जाति सूचक शब्द कहते हुए गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने महिला को बेरहमी से पीटा जिसमे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
पीडिता के अनुसार इससे पूर्व भी आरोपियों ने मारपीट की थी। एसएसपी की फटकार के बाद फरीदपुर पुलिस ने कार्यवाही की है