- अधेड़ की मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज
कटेया,गोपालगंज
कटेया थाना क्षेत्र के नंदपट्टी में शनिवार को एक अधेड़ की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी।इस मामले में एक व्यक्ति के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
दर्ज प्राथमिकी में मृतक राजेंद्र यादव के पुत्र शत्रुघन यादव ने आरोप लगाया है कि शनिवार की दोपहर मेरे पिताजी दरवाजे पर मिट्टी बराबर कर रहे थे।तभी मेरे पड़ोसी हरिहर गोंड़ मेरे पिताजी से आकर उलझ गए और मारपीट करने लगे।उसी दौरान वे मेरे पिताजी को धक्का दे दिए।जिससे मेरे पिताजी सिर के बल जमीन पर गिर गए।जिसके कारण उनकी तत्काल मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं पुलिस मृतक के पुत्र के दिए आवेदन के आधार पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।