Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

गिनती के कार्य को यादगार बनाने तथा तैयारी के लिए पिटियाझर मंडी परिसर में किया गया रिहर्सल

गिनती के कार्य को यादगार बनाने तथा तैयारी के लिए पिटियाझर मंडी परिसर में किया गया रिहर्सल
4 जून 2024 को सुबह 8 बजे से
 
सामान्य प्रेक्षक एवं कलेक्टर ने मतगणना की तैयारी एवं व्यवस्था का लिया जायजा
 
गिनती पर्यवेक्षक, गिनती सहायक, माईक्रोआब्जर्वर, एजेंट के आने-जाने के रूट के लिए किया गया मॉक ड्रिल
 
गर्मी को ध्यान में रखते हुए तापमान की उचित व्यवस्था करने के दिए गए निर्देश
 
त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई
 
विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की सूची के लिए स्थान निर्धारण
 
सम्पूर्ण संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के डाक मतपत्रों की गणना और समस्त मतदान केन्द्रों के मतदान का परिणाम महासमुंद में एकीकृत करने की कार्रवाई
महासमुंद 02 जून 2024। कांग्रेस शासित प्रदेश 2024 के अंतर्गत जिलों में 4 जून 2024 को होने वाले मतगणना कार्य को सुनिश्चित करने और तैयारियों के लिए आज पिटीझार मंडी परिसर में सुबह 11 बजे से रिहर्सल किया गया। इस दौरान सामान्य प्रेक्षक श्री अनिल कुमार अग्रवाल एवम कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रभात मलिक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा गिनती की तैयारी एवं व्यवस्था का निर्धारण किया। प्रेक्षक श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्य संपन्न करना है। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर के साथ पूरी तैयारी की। निर्देश दिए गए। आज गिनती कार्य से संबंधित गिनती पर्यवेक्षक, गिनती सहायक, माईक्रो एक्सपर्ट, एजेंट, मीडिया व प्रोफाइल के आने-जाने के रूट के लिए यह अभ्यास किया गया। उद्घोषक कक्ष में हर दौर की जानकारी दी जाएगी। सुबह 7 बजे से सभी अपने टेबल पर ड्यूटीज पर तैनात रहेंगे। सुबह 8 बजे से गणना का कार्य प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कहा कि मोबाइल फोन, आईपैड, लैपटॉप, स्मार्ट वाच, कैमरा एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के लिए गोपनीयता भंग नहीं हो रही है। पान, गुटखा, बीड़ी एवं अन्य मादक पदार्थ भी प्रतिबंधित रहेंगे। लेकिन मीडियाकर्मी मीडिया सेंटर तक मोबाइल ले जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हर राउंड में 14-14 टेबल में मतों की गणना की जाएगी। 
कलेक्टर श्री मलिक ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए कूलर में पानी भरने की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डाकमत पत्रों की गणना के बाद ई-व्हीएम में दर्ज मतों की गणना की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के मापदण्डों के अनुसार गणना कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
  उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग को ओआरएस घमौरी एवं अन्य दवाएं रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मलिक ने ऐतिहासिक स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने उद्घोषणा कक्ष, मीडिया कक्ष, आकृति के बैठने की व्यवस्था, चयन कैमरा, कम्प्यूटर कक्ष, जिला के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्र के मतगणना कक्ष का निर्धारण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने गिनती कर्मियों, केन्द्रीय टेबिल्यूशन, सीलिंग कार्य तथा स्ट्रांग रूम से ई-व्हीएम मशीन लाने व ले जाने एवं अन्य कार्यों के लिए नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के आने-जाने तथा उनसे संबंधित कार्यों तथा प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन दिया।
 इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री निर्भय साहू, अपर कलेक्टर रवि साहू, सहित सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी अन्य जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!