स्वास्थ्य सेवा संचालक मुंबई ने सभी निजी अस्पतालो मे अग्नि सुरक्षा से जुड़े पहलुओ का बारिकी से अध्ययन कर जांच कर ऑडिट रिपोर्ट भेजने का आदेश दिया है। दिल्ली के के एक अस्पताल मे हाल मे हुए अग्निकांड को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। इसके लिए एक टीम का का गठनकर शीघ्र ही सभी निजी अस्पतालो मे फाॅयर ऑडिट किया जायेगा।
2,504 Less than a minute