GPM साईं पालकी यात्रा निकाली गई जो पूरा नगर भ्रमण करते हुए नगरवासियों को आशीर्वाद और प्रसाद वितरण किया गया हर चौक चौराहे पर भगवान सांई राम की आरती पूजा की गई नगर के पुरुष महिलाएं बच्चे सभी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर पालकी यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे जिसमें सांई पालकी मे विराजमान थे बैंड बाजा के साथ लोग नाचते गाते नजर आए शोभा यात्रा में भगवान सांई की झांकी शोभायेमान थी
2,537 Less than a minute