सीकर. अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर हेमराज परिडवाल ने गुरूवार को श्री कल्याण अस्पताल, जनाना अस्पताल सीकर, सिटी डिसपेंसरी नम्बर एक व दो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाल रोग विभाग, वार्ड, प्रसूती वार्ड, दवा वितरण केंद्र, दवा स्टोर, टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, एक्स-रे, दंत विभाग, प्रयोगशाला, ऑपरेशन थियेटर एवं सोनोग्राफ़ी की जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र खीचड से आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ली। श्री कल्याण अस्पताल व जनाना अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी को हीटवेव के मरीजों के संबंध में आवश्यक तैयारी रखने एवं स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र खीचड तथा पेरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा।