ςhttp://( मोहरसिंह )ललानिया ,नोहर जिला हनुमानगढ़ राजस्था। श्री तेजल गौसेवा क्लब ललानिया के सदस्यों द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए गांव ललानिया व आसपास सुखे पड़ें जोहड़ और गिनाणीयो में जंगली एवं बेसहारा पशुओं जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था पिछले 10-15 दिनों से की जा रही है। जानकारी देते हुए संजय भाम्भू ने बताया कि श्री तेजल गौसेवा क्लब के सदस्यों की मंशा है कि हम इस प्रकार की सेवा करें,जिससे कि प्रदेश के युवाओं के लिए एक संदेश जाए और हमे देखकर वो भी ऐसी सेवा करे,जिससे हमारी सेवा भी साकार हो सके। आपको बताते चलें कि पिछले दिनों पशुओं में फैली लंपी बिमारी के समय भी आवारा पशुओं और गौशाला में निःस्वार्थ भाव से युवाओं ने सेवा करके सैंकड़ों पशुओं की जान बचाई थी, जिसके लिए श्रीकृष्ण गौशाला ललानिया खरसंडी ने सम्मानित भी किया थाl श्री तेजल गौसेवा क्लब की सेवाएं निरंतर जारी है।।
2,527 1 minute read