
जावेद खान ब्यूरो पन्ना
मो०नं०-9893148427
गुनौर:- नव स्वदेश समाचार पत्र के गुनौर संवाददाता एवं अधिमान्य पत्रकार बृजेन्द्र चतुर्वेदी का बीते दिवस 28 मई 2024 को आकस्मिक दुःखद निधन हो गया था। श्री चतुर्वेदी 15 मई को गंभीर रूप से बीमार हुए थे। उन्हें अटैक आया था तभी से वह इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे तथा उनका इलाज चल रहा था, लेकिन 28 मई को सुबह 5 बजे के लगभग पुनः अटैक आया तथा उनका दुःखद निधन हो गया। अपने पत्रकार साथी की हुई असामयिक मौत को लेकर पत्रकारों द्वारा गहरा दुःख व्यक्त किया गया है। साथ ही 29 मई को सायं 5 बजे जिला मुख्यालय पन्ना स्थित पुराने कलेक्ट्रेट भवन में पत्रकारों द्वारा शोक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मौनधारण कर उनकी आत्मा की शांति व परिवार वालों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई। शोक श्रद्धांजली सभा में अधिमान्य पत्रकार संघ के अध्यक्ष बृजेन्द्र गर्ग, वरिष्ठ पत्रकार मनीष मिश्रा, अरूण सिंह, शिवकुमार त्रिपाठी, बालकृष्ण शर्मा, राकेश शर्मा, अनिल तिवारी, नदीम खान, सुशांत चौरसिया, राकेश शर्मा, नईम खान, मुकेश विश्वकर्मा, बी.एन. जोशी, लक्ष्मीनारायण चिरौलया, शिवकिशोर पाण्डेय, आसिफ खान, राजेश शुक्ला, अरविंद यादव एवं पुष्पेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।