
आगरा,
देवेन्द्र चौधरी
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज आगरा
किरावली के सटे गांव अभेदोपुरा मैं रात चोरों ने एक फौजी के घर मैं ताला तोड़ कर इन्वर्टर और बैटरी चोरी कर ले गए, पीड़ित ने थाने मैं तहरीर दे कर करवाही की मांग की है,
थाना क्षेत्र किरावली के गांव अभेदोपुरा निवासी राजेश कुमार का भवनपुरा पेट्रोल पंप से आगे फतेहपुर सीकरी रोड पर मकान है बृहस्पतिवार की रात को चोर मैन दरवाजे का ताला तोड़ कर दो बैटरी और एक इन्वर्टर चोरी कर ले गए !
पिता रन सिंह इंदौलिया ने बताया कि बेटा राजेश कुमार इस समय असम रायफल मैं मणिपुर में तैनात है थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि जांच कर आवश्यक करवाही की जाएगी