ताज़ा ख़बरें

*सिंधी समाज द्वारा सामूहिक होली मिलन समारोह सिंधु भवन में*

*एक ही स्थान पर एकत्र होकर देंगे शुभकामनाएं*

*सिंधी समाज द्वारा सामूहिक होली मिलन समारोह सिंधु भवन में*

*एक ही स्थान पर एकत्र होकर देंगे शुभकामनाएं*

खंडवा।सिंधी समाज द्वारा इस वर्ष भी सामूहिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर पूरा समाज एक ही स्थान पर एकत्र होगा और गुलाल का टीका लगाकर होली की शुभकामनाएं देगा।
सिंधी समाज के प्रवक्ता कमल नागपाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष भी सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधु भवन परिसर में 14 मार्च शुक्रवार को सुबह 9:15 से 10:00 बजे तक सामूहिक होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा।इस अवसर पर उन समस्त परिवारों को गुलाल का टीका लगाया जाएगा जिनके घर में विगत वर्ष किसी सदस्य का स्वर्गवास हो गया हो।इस कार्यक्रम में पूज्य सिंधी पंचायत के समस्त पदाधिकारी,सहयोगी सदस्य एवं अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।
प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि विगत 25 वर्षों से सिंधी समाज द्वारा एक ही स्थान पर होली मिलन कार्यक्रम मनाया जाता है।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पूरे समाज को एकजुट बनाए रखना और निर्धारित समय सीमा में आयोजन संपन्न करवाना है।कार्यक्रम ठीक समय पर प्रारंभ होकर ठीक समय पर ही समाप्त होता है।समाज के सभी पुरुषों के साथ साथ अन्य गणमान्य जन भी शामिल होते हैं और होली की शुभकामनाएं देते हैं।
पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा प्रति वर्ष अनुसार आयोजित इस सामूहिक होली के कार्यक्रम उपरांत सभी गणमान्यजन समाज के पवित्र धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर संतों महात्माओं से आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।

*पदम नगर में 8.45 बजे से 9.30 बजे तक होगा कार्यक्रम*

सिंधी बहुल्य पदम नगर में भी इसी प्रकार का गुलाल लगाने का कार्यक्रम श्री झूलेलाल मंदिर पदम नगर में शुक्रवार सुबह 8.45 बजे से प्रारंभ होकर 9.30 बजे तक अनवरत जारी रहेगा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!