ताज़ा ख़बरें

थाना जावर द्वारा नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता
थाना जावर द्वारा नाबालिग बालिका को किया गया दस्तयाब
खंडवा,- दिनाँक 09.03.2025 को फरियादी निवासी चिचली बुजुर्ग हाल केहलारी ने थाना जावर आकर रिपोर्ट किया कि दिनाँक 08.03.2025 की सुबह करीबन 11.00 बजे से उसकी नाबालिग लडकी उम्र 15 साल 02 माह की कही चली गई है, उसे शंका है कि कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। फरियादी रिपोर्ट पर थाना जावर पर अपराध क्रमांक 61/25 धारा 137(2) बी एन एस एवं गुम इंसान क्रं 15/25 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खंडवा के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा व उप पुलिस अधीक्षक खंडवा के मार्गदर्शन में अपह्ता की तलाश की जा रही थी, तलाश के दौरान दिनाँक 13.03.2025 को बालिका अपने माता पिता के साथ थाना जावर पर उपस्थित हुई एवं बालिका ने कथनो में उसके साथ घटना घटित होना नही बताया।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!