Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेशमुरैना

नगर पालिका ने होकर जॉन नहीं बनाया और अतिक्रमण उठाया कई गरीबों के व्यापार हुई चौपट पीड़ित लोग प्रशासन व शासन को दे रहे हैं बददुआएं

आज दिन तक होकर जॉन नहीं बनाया जबकि होकर जॉन बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है

पोरसा। नगर पालिका परिषद पोरसा के द्वारा मंगलवार को अतिक्रमण उठाओ अभियान शुरू किया गया जिसमें सदर बाजार में नाली के ऊपर बने एक-एक तीन तीन फीट ऊंचे छज्जे तोड़े गए नाली के ऊपर बने छज्जे केवल सुरक्षा के मधे नजर बनाए गए थे ,, तीन-तीन फीट की दूरी पर बने थे इनसे कोई परेशानी नहीं होने के बावजूद भी नगर पालिका ने उनको तोड़ा- और तुड़वाया जिसके पीछे लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला थाने के सामने गरीब तबके के लोग अपनी गुमटी रखकर हाथ ढेला लगा कर अपना व्यापार चल रहे थे उनको भी नगर पालिका ने उठाया जिससे गरीबों के व्यापार प्रभावित हुए कई गरीबों के घर में मंगलवार को भोजन नहीं बना,, इन गरीबों के यहां रोजाना भोजन के लिए रोजाना कामना रोजाना खाने का कार्य चलता था। यह सभी लोग शासन प्रशासन को बददुआएं दे रहे हैं। नगर पालिका ने आज दिन तक होकर जॉन नहीं बनाया जबकि होकर जॉन बनाने की मांग काफी लंबे समय से चली आ रही है होकर जॉन बनाने के लिए थाना परिसर में पर्याप्त जगह होने के बावजूद नगर पालिका ने जिलाधीश से मिलकर थाना परिसर में रिजेक्ट रिजेक्ट हुए बिल्डिंग जो अनुपयोगी होने के बावजूद भी शासन नगर पालिका जिलाधीश महोदय से मिलकर जगह लेकर होकर जॉन बन सकती थी मगर नगर पालिका को गरीबों की रोजी-रोटी के बारे में कोई चिंता फिक्र नहीं है ,,रेस्ट हाउस में होकर जॉन बनाया जा सकता था, मगर नहीं बनाया गया।

शासन एक और कहता है गरीबी मिटाओ गरीब को सशक्त करो और आज यह देखने को मिला नगर प्रशासन ने लगभग एक सैकड़ा गरीबों की रोजी-रोटी उखाड़ के फेंक दी इससे क्या गरीब और गरीब होगा या वह संपन्न होगा यह एक प्रश्न वाचक चिन्ह है। शासन को चाहिए पहले होकर जॉन बनता, और उसपर गरीबों को रोजी-रोटी कमाने का हक़ देता उसके बाद अतिक्रमण हटाता।

जनपद पंचायत वह गल्ला मंडी के पूर्व सदस्य राजपाल सिंह तोमर का कहना है कि प्रशासन अपनी मनमानी करता है गरीबों के प्रति कोई ध्यान नहीं देता होकर जॉन की मांग पिछले 10 वर्षों से हो रही है पूर्व में रहे सीएमओ ने जगह का बहाना बनाकर होकर जॉन नहीं मनाया जबकि थाना परिसर रेस्ट हाउस परिसर में जिलाधीश महोदय से मिलकर सीएमओ जगह लेकर होकर जॉन बनाकर गरीबों की रोजी-रोटी जलवाई जा सकती है मगर जिलाधीश से मिलनेकी फुर्सत नगर प्रशासन को नहीं है।

 

विजयराम शर्मा का कहना है कि शासन को चाहिए कि गरीबों को पहले होकर जॉन बनाकर उनके धंधे शुरू करवरकर उसके बाद आक्रमण हटाना चाहिए था।

 

महावीर जैन अध्यक्ष व्यापार संघ का कहना है की शासन प्रशासन को गरीबों की प्रति सहानुभूति बरतनी चाहिए एक्स वह गलत है।

 

सीएमओ अवधेश सिंह सेंगर का कहना है कि अभी आचार संहिता चल रही है आचार संहिता हटते ही हम होकर जॉन बनवाने का प्रयास करेंगे जिससे गरीबों की रोजी-रोटी को स्थापित किया जा सके करायेगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!