Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंशिमला

300 महीलाओ ने निकाली रैली दिया मतदान करने का संदेश

*छुहारा ब्लॉक में स्वयं सहायता समूह की 300 महिलाओं रैली के माध्यम से दिया मतदान का सन्देश*

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के छुहारा ब्लॉक में क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो ब्लॉक कार्यालय छुहारा से बाज़ार होते हुए ग्रीन पार्क तक स्लोगकन शॉउटिंग करते हुई पहुंची।
इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा स्थानीय लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना था, जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके। इसके पश्चात, ग्राउंड में सभी महिलाओं को गोलाई में खड़ा करके स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर भरत खेपान द्वारा मतदान की शपत दिलाई गई।
इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्षेत्रीय समन्वयक शिवांगी, स्वीप मेंबर राजदेव खुराना और संजीव टेगता के साथ उड़न दस्ते के इंचार्ज प्रो नलिन चमन और एएसआई अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

-०-

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!