
लोगों द्वारा गोचर भूमि पर अतिक्रमण करने पर रोहट पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। पाली रोहट के मुकनपुरा के अरटीया बोर्ड NH62के पास गोचर भूमि पर लोगों द्वारा कब्जा कर रखा था आज दिनांक 28 में 2024 को पाली जिला कलेक्टर साहब के आदेश अनुसार रोहट कार्य वाहक एसडीएम साहब प्रकाश जी पटेल, तहसीलदार रोहट प्रकाश जी पटेल, रोहट थाना अधिकारी सुमेर दान जी चारण मय पुलिस जाप्ता की मौजूदगी में गोचर भूमि पर अतिक्रमण को हटाया गया। इस मौके RI रोहट मदन लाल जी ,आर आई दिलीप सिंह जी, VDO चोटिला दिलीप सिंह, पटवारी कविता बिश्नोई ,सूजाराम ,अभिषेक ,पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गजेंद्र सिंह बांण्डाई मौजूद रहे








