![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
लोकेशन
रामनगर /कर्नाटक
जिला ब्यूरो
जिला संवाददाता एन अर श्रीनिवास मूर्ति के साथ जिला क्राइम संवाददाता ए एन पीर
- ***रामनगर में PUC में 74% अंक पाने वाले एक गरीब छात्र कु आगे बढ़ने के लिए जागरूक किया। ***
रामनगर जिले में एक पीयूसी छात्रा को पीयूसी में 74% अंक मिले और क्योंकि उस छात्रों को आगे पढ़ने के लिए उसके माता-पिता नहीं है
इसलिए भारत संविधान सेना के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश और मानद अध्यक्ष शिवकुमार ने फिल्म निर्माता लेपाक्षी से मुलाकात की और छात्रा का मुद्दा उठाया।उन्होंने वादा किया कि वह उस बच्ची की शिक्षा का ख्याल रखेंगे, चाहे शिक्षा कोई भी हो,
उन्होंने आज उस छात्रा को कॉलेज में दाखिला दिलाकर मानवता दिखाई। इतने सारे गरीब बच्चों को शिक्षा देने के लिए फिल्म निर्माता लेपाक्षी को भारत संविधान सेना ने बधाई दी .