ताज़ा ख़बरें

बड़ौद नगर में भीषण गर्मी होने पर भी समय पर पेय जल सप्लाई नहीं होने से नगर में जनता हो रही परेशान

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा

भीषण गर्मी में भी समय पर पेयजल सप्लाई न होने से जल संकट गहराने लगा

नगर परिषद द्वारा समय पर पेय जल सप्लाई नहीं किए जाने से नगर में भीषण पर जल संकट गहराने लगा है।

अभी गर्मी की शुरुआत में ही ।नगर परिषद की पेयजल सप्लाई व्यवस्था चर मरा गई है। शाशन द्वारा करोड़ों रुपए से बनाई गई तेजल योजना धरातल पर द तोड़ती दिखाई दे रही है । समय पर जल सप्लाई नहीं होने से आम लोगो को पीने का पानी इधर-उधर से उठाकर

लाना पड़ रहा है। नगर परिषद अधिकारी से निवेदन है कि नगर की पेयजल सप्लाई व्यवस्था को यथाशीघ्र दुरस्त करवाने की कृपा करें एवं सख्त कार्रवाई करने की कृपा करें।


जानकारी युवा काग्रेस नेता नगर काग्रेस अध्यक्ष आयुष जी जैन द्वारा दी गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!