
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*विद्यार्थी परिषद ने आतंकी हमले का विरोध किया*
खण्डवा//अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा जिला संयोजक हर्ष वर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खंडवा नगर द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया, शासकीय ITI महाविद्यालय एवं शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियो ने आतंकवादियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया और विद्यार्थी परिषद भारत सरकार से मांग करती हैं कि इस प्रकार से कायरतापूर्ण तरीके से किया गया आतंकी हमले की जांच की जाए और आतंकवादियों को अब उनकी ही भाषा में जवाब दिया जाए ताकि आतंकवादी इस तरह की घटना को दोबारा अंजाम न दे सके और इसके पश्चात आतंकी हमले में मारे गए पयर्टकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस दौरान ज्योति यादव ,संस्कार मीणा,तुषार वर्मा,हर्ष पगारे,प्रवीण पटेल,दक्ष खंडेलवाल आदि कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थि उपस्थित रहे।