
केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार 23 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
===
केन्द्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री डॉ.वीरेन्द्र कुमार 23 अप्रैल को दमोह आयेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। डॉ.वीरेन्द्र कुमार 23 अप्रैल को प्रात: 4.20 बजे रेल्वे स्टेशन से सर्किट हाऊस पहुंचेंगे अल्प विश्राम उपरांत आप प्रात: 10.45 बजे सर्किट हाऊस से रवाना होकर प्रात: 11 बजे स्थानीय कीर्ति स्तंभ पर आयोजित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के संबंध में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम में भाग लेंगे।
मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार दोपहर 12 बजे कीर्ति स्तंभ से बटियागढ़ के लिये रवाना होंगे और दोपहर 12.50 बजे बटियागढ़ में आयोजित दिव्यांग परीक्षण कैम्प का निरीक्षण करने उपरांत अपरान्ह 3 बजे बटियागढ़ से टीकमगढ़ के लिये रवाना होंगे।
#Damoh