ताज़ा ख़बरें

सीएमएचओ डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण ,

लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओ का लिया जायजा

सीएमएचओ डॉ बुनकर ने चिकित्सा संस्थानों का किया आकस्मिक निरीक्षण ,

लू तापघात से बचाव के लिए की गई व्यवस्थाओ का लिया जायजा

जैसलमेर 28 मई 2024/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा मंगलवार को जैसलमेर शहरी क्षेत्र के गफूर भट्टा, रेवत सिंह की ढाणी व बबर मगरा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिरो का आकस्मिक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, डॉ बुनकर द्वारा चिकित्सा संस्थानो के वार्ड, दवा वितरण केंद्रों व कोल्ड चेन पोइंट का निरीक्षण किया गया, उन्होंने प्रदान की जा रही चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए, उन्होंने विभागीय कार्मिकों से लू – तापघात को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सा संस्थान पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली, उन्होंने वार्डो में लगे कूलरो में व संस्थान पर पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा प्रदान की जाने वाली मातृ एवम् शिशु स्वास्थ्य सेवाओ , मौसमी बीमारियों की रोकथाम, हेड काउंट सर्वे अंतर्गत संपादित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान चिकित्सा व्यवस्थाएं माकूल पाई गई, उन्होंने टीकाकरण से वंचितों को टीकाकरण से शत प्रतिशत लाभान्वित करने के निर्देश दिए, निरीक्षण के दौरान डीपीओ (शहरी) विजय सिंह व जिला लेखा प्रबंधक शिव पुरी भी साथ उपस्थित थे। *जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का भी किया निरीक्षण, दो अनुपस्थित कार्मिकों को दिए कारण बताओ नोटिस* मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल बुनकर द्वारा मंगलवार को जिला क्षय रोग निवारण केंद्र का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित दो कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किए गए, डॉ बुनकर ने डीटीओ डॉ बलबीर चौधरी से जिले में क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!