वन्दे भारत लाइव टीवी न्युज, श्योपुर। गर्मी का दौर सुरु होने के साथ ही 25 मई से सुरु हुए नवतपा ने अपना असर दिखाना सुरु कर दिया है यही कारण रहे जहा श्योपुर जिले में 48 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया इतना ही नही भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान के चलते आगजनी की घटनाएं भी बढ़ रही है रविवार को शहर के बंजाराडेम बड़ोदा रोड़ पर आरा मशीन पर आगजनी की घटना के बाद अब सोमवार को बड़ोदा थाना क्षेत्र के ग्राम लुंड में आगजनी की घटना सामने आयी है। जहा ग्राम लुंड में भूसे के टोपो में अचानक से आग लग गयी आग लगने की घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को सूचना दी और स्वयं भी आग बुझाने का प्रयाश किया सूचना के बाद प्रशासन के साथ ही दमकल की टीम भी फायर बिग्रेड के साथ मौके पर पहुंची जहा ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया गनीमत की बात तो यह रही कि लोगो की जागरूकता के चलते रविवार ओर सोमवार को हुई आगजनी की घटना के बाद कोई जनहानि नही हुई।
आशु सिंह बिसारिया की रिपोर्ट
Mo.9