औरैया जिले के पूर्वा पट्टी गांव में हर साल की तरह इस साल भी रामलीला का मंचन हुआ है. यहां रामलीला के मंचन पर डांस कराया जा गया हैं. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस संबंध में गांव वालों का कहना है कि इस अपमान जनक डांस के लिए रामलीला कमेटी के संचालक के खिलाफ अनुमति की शर्तों का उल्लंघन करने के मामले में एफआईआर होनी चाहिए यूपी के औरैया में पूर्वा पट्टी गांव में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक डांसर तू है सनम मेरा यार और जलेबी रस की..’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. इसमें हैरानी वाली बात ये है..कि ये डांस रामलीला के मंच पर हो रहा था. वीडियो वायरल होने पर हंगामा मचा हुआ है. दरअसल, जिले के पूर्वा पट्टी गांव में गवा देवी के मन्दिर पे में इस साल रामलीला का मंचन हुआ है. यहां रामलीला के मंचन पर डांस कराया गया
है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पे जमकर वायरल हो रहा हैं। रिपोर्टर वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज _ अमरेंद्र कुमार