पोकरण युवक का नाक काट मौके से फरार हुए बदमाश
जानकारी अनुसार बताया जा रहा है पुरानी रंजिश के चलते युवक को अगवा कर नाक काट मारपीट कर फरार हुवे बदमाश ।
संवाददाता कोजराज परिहार जैसलमेर
पोकरण के सांकड़ा क्षेत्र के पास चल रहे एकमे कंपनी में कार्य कर रहे आदमखान पुत्र सराद्दीनखान जाति मुस्लिम पुलिस थाना रामगढ़ काम कर रहा था तब गेट के आगे बिना नंबरी गाड़ी रुकी और उसमे सवार बदमाशो ने आदम खां के साथ मारपीट कर नाक काट मौके से फरार हो गए ,
और घायल आदम खां को सांकड़ा चिकित्सालय केंद्र लाया गया जहां चिकित्सको द्वारा घायल का उपचार जारी है ।
घटना के बाद पोकरण पुलिस ने क्षेत्र में करवाई नाकाबंदी, पुलिस कर रही बदमाशों की तलाश
बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया