Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

कलेक्टर ने स्वयं ब्लड डोनेट कर युवाओं को दिया रक्तदान का संदेश रेडक्रॉस द्वारा आयोजित शिविर में 52 युनिट रक्त का कलेक्शन

 

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ न्यूज, श्योपुर। कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी श्योपुर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा स्वयं ब्लड डोनेट कर युवाओं को रक्तदान का संदेश दिया गया। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा ब्लड बैंक एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पशु चिकित्सालय रोड स्थित विजय विलास रिसोर्ट में आयोजित शिविर में रक्तदान किया तथा रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप ब्लड बैंक की ओर से प्रशस्ती पत्र भी प्रदान किये गये। थैलीसीमिया रोगियों की जीवन रक्षा में सहयोग की नई पहल तथा जिला चिकित्सालय में रक्त की आपात आवश्यकता की पूर्ति के लिए रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा श्योपुर की अग्रणी समाजसेवी संस्थाओ, जेसीआई श्योपुर एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में रक्क्तदान जागरूकता अभियान की प्रमुख सहयोगी संस्थाओ, पुष्पा श्री फाउंडेशन, स्व मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास, भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ श्योपुर, लाइफ केयर सोसायटी एवं राष्ट्र भक्त युवा संगठन के सहयोग से आयोजित इस रक्क्तदान शिविर में 52 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ आरबी गोयल, जेसीआई अध्यक्ष दीपक मंगल, सिविल सर्जन डॉ दिलीप सिकरवार, रेडक्रॉस के प्रदेश प्रबंध समिति सदस्य अमित सूद, पूर्व सिविल सर्जन डॉ एसके तिवारी, डॉ खेमचंद जैन, स्काउट एवं गाइड के सरंक्षक चौथमल सर्राफ आदि उपस्थित थे। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है, यह किसी के जीवन बचाने के लिए काम आता है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम रूप से ब्लड नही बनाया जा सकता है, इसलिए इसकी आवश्यकता और महत्व को देखते हुए सभी को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्योपुर जिला चिकित्सालय

 

में स्थित ब्लड बैंक में 5 हजार युनिट रक्त की एक साल में आपूर्ति की जा रही है, यह सब रक्तदान के क्षेत्र में कार्य कर रही सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है। कार्यक्रम का संचालन स्व. श्री मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास के संस्थापक सचिव महावीर गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान के समन्वयक एवं स्व. श्री मुकेश गुप्ता स्मृति सेवा न्यास के संस्थापक महावीर गुप्ता को 50वी बार रक्तदान करने के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया गया तथा प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही अन्य रक्तदाताओं को भी प्रशस्ती पत्र प्रदान किये गये।

आशु बिसारिया की रिपोर्ट

मो.9039183573

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!