सीकर. साक्षरता एवं सतत् शिक्षा विभाग, सीकर तथा इक ख्वाहिश एजुकेशन फाउंडेशन एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में महिला साक्षरता क्लासेज एवं महिला सिलाई प्रशिक्षण का उद्घाटन हाथी टीबा नगर योजना कच्ची बस्ती में किया गया । इस दौरान जिला साक्षरता अधिकारी राकेश कुमार लाटा द्वारा महिलाओं को नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के लिए जागरूक किया गया एवं साक्षरता का महत्व बताया। इस दौरान संस्था निदेशक डॉ. सुनीता चौधरी द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा सिलाई कढ़ाई बुनाई एवं साक्षरता सेंटर नियमित रूप से चलाए जाते हैं लेकिन ग्रीष्मकालीन अवकाश में विशेष रूप से एक महीने का शिविर लगाया जाता है जिसमें महिलाओं को साक्षर बनाकर सिलाई प्रशिक्षण दिया जाता है।
शिविर उद्घाटन के दौरान केसर बुरड़क एसके संदेश चैनल की निदेशक द्वारा शादी की सालगिरह पर बालिकाओं को स्वरोजगार के लिए दो सिलाई मशीन दी गई। कार्यक्रम के दौरान संस्था प्रधान सुल्तान सिंह, केसर बुरड़क, नरेंद्र कुमार, उमा सैनी, रंभा सिंह, नीतू कुमारी, सायरा बानो, तपेश आदि उपस्थित रहे ।