Uncategorizedताज़ा ख़बरें

एस डी एम के निर्देश के बाद तहसीलदार ने की कार्यवाही,  अतिक्रमण को हटाया

हसदेव नदी स्टाप डेम के सीमा पर अतिक्रमण का मामला

 

एस डी एम के निर्देश के बाद तहसीलदार ने की कार्यवाही,

अतिक्रमण को हटाया

 

कोरिया // बैकुंठपुर/सोनहतः जिले के सोनहत विकासखंड के ग्राम पंचायत बोडार से होकर बहने वाली हसदेव नदी में निर्मित स्टाफ डेम के सीमा की भूमि पर अतिक्रमण करने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया था।

 

ग्रामीणों ने बताया की हसदो नदी पर बने स्टाफ डेम से गांव के लोगो का निस्तारी होती है। हसदो नदी के स्टाप डेम के पास ही महिला घाट बनाया गया है। जिसे गांव के जयराम राजवाडें ने अपनी जमीन बता कर हसदो नदी के सीमा पर अतिक्रमण किया जा रहा था। जिसका शिकायत ग्रामीणों ने किया था।

ग्रामीणों द्वारा हसदो नदी के सीमा पर अतिक्रमण की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश साहू ने तहसीलदार सोनहत को मौके का जायजा लेकर तत्काल अतिक्रमण हटाने निर्देशित किया । एसडीएम सोनहत के निर्देश के बाद तहसीलदार सोनहत राजस्व अमले के साथ जांच के लिए 

मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के समक्ष हसदों नदी के सीमा पर बोडार गांव के ही जयराम के द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी का पार ढेर किया गया था। जिसे हसदो नदी की सीमा पर अतिक्रमण न करने की हिदायत देकर अतिक्रमण को तत्काल हटाया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!