Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

अंतर्जनपदीय लुटेरी दुल्हन गैंग का

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ अंतर्जनपदीय लुटेरी दुल्हन गैंग का

 

खुलासा , 3 महिलाएं और 4 युवक गिरफ्तार अलीगढ़ के थाना क्वार्सी पुलिस ने अंतर्जनपदीय लुटेरी दुल्हन के गैंग का खुलासा कर दिया । गिरफ्तार आरोपियों में 3 युवक व 4 महिलाएं शामिल हैं । पुलिस ने नगदी , जेवरात , मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है । गुरुवार को थाना क्वार्सी में प्रेसवार्ता के दौरान एएसपी अमृत जैन ने बताया कि पिछले दिनों एक मुकदमा दर्ज हुआ था । जिसमे बताया गया था कि एक नवविवाहित दुल्हन अपने घर से नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गई है । इसकी जांच की गई और इसके लिए स्पेशल टीम गठित गई । अगले ही दिन हमने कुछ संदिग्ध को पकड़ लिया । पुलिस टीम खुलासा करने में लगी । थी । कल इस टीम पूरी कार्यवाही में एक बड़ी सफलता हासिल हुई । इस गैंग के हमने सात लोग और गिरफ्तार किए है । ये एक अंतर्जनपदीय गैंग हैं । ये गैंग अविवाहित युवकों को चिन्हित करके निशाना था । उनकी शादी विधिवत संपन्न कराते थे और शादी के बाद रिश्तेदार बनकर आते थे । विदाई कराते थे । ऐसा काम इन्होंने कई जगहों पर किया है । अलग अलग नाम और फर्जी आईडी भी बनवा रखी है । अलग अलग मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करते थे । झांसा देकर ज्वेलरी और नगदी लेकर फरार हो जाते थे । इनके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई थी । ये पहली कार्यवाही हमारे द्वारा की जा रही है । इनके कब्जे से सोने की धातु , अंगूठी , चैन , नगदी , मोबाइल बरामद हुआ है । पकड़े गए लोगों में से एक लड़की झारखंड की रहने वाली बताई जा रही है । लेकिन अब कई वर्षो से वह यहीं रह रही थी ।अभी तक की जांच में हमने कुल 9 लोग गिरफ्तार किये हैं । दो को पहले ही जेल भेज दिया है । जांच जारी है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!