*भिण्ड पुलिस को मिली बड़ी सफलता*
*भिंड पुलिस अधीक्षक ने कर दिया अंधे कत्ल का पर्दाफाश*
*सूझबूझ से एसपी ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपियों को पहुंचाया सलाखों के पीछे*
*-पति की हत्या में पत्नी का हाथ, प्रेमी के साथ मिलकर कराई हत्या*
*भिण्ड।* पुलिस अधीक्षक आसित यादव के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, अनुविभागीय अधिकारी सौरभ कुमार के मार्ग दर्शन में मौ पुलिस को हत्या के मामले में खुलासा करने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। ज्ञात हो 22 मई को मौ मेहगांव रोड पर चिरील गांव के पास पंकज भदौरिया पुत्र विशाल सिंह उम्र 35 साल निवासी कुलदीप पेट्रोल पम्प के सामने लहार रोड भिण्ड की अज्ञात आरोपीगण के द्वारा लोहे के छुरा से हत्या कर दी गई थी। इस मामले को भिण्ड एसपी ने अति गंभीर रूप से लिया मौ थाना प्रभारी डॉ संतोष यादव को मामला ट्रेस करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस पर मौ पुलिस ने सायबर सेल की मदद से जानकारी मिली कि पंकज भदौरिया की मौत में मृतक की पत्नी प्रभा तोमर से आयूष परिहार पुत्र प्रबलप्रताप परिहार उम्र 20 साल निवासी मकान न. 110 सैनिक कालोनी ग्वालियर एवं भानू पवैया पुत्र बलराम सिह पवैया उम्र 21 साल निवासी ग्राम गुहीसर थाना मौ जिला भिण्ड के अवैध संबंध थे। इसके चलते इन दोनों ने मृतक की पत्नी के सहयोग से उसकी हत्या कर दी।
*आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया*
हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी की पत्नी व उसके दोनों प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया और वहां से इन्हें न्यायालय ने जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पुलिस के समक्ष आरोप काबुल कर लिया है।
*एसपी की सूझबूझ से मामले का हुआ खुलासा*
भिण्ड एसपी ने बताया कि हत्या के इस मामले में आवश्यक जानकारी मिलने के बार पूरे मामले का खुलासा हुआ। ज्ञात हो इस मामले में एसपी ने स्वयं मोर्चा संभाला और हर बारीकी पर नजर बनाए रखी। लेकिन उन्होंने इसका श्रेय स्वयं न लेकर अपने अधीनस्थों को दिया। एसपी के निर्देशन में इस मामले के खुलासे में मौ थाना प्रभारी डाँ संतोष यादव, उनि. प्रवेन्द्र सिह, विवेक प्रभात, नेतराम सिह, सउनि. रामविलाश शर्मा, मुन्ना सिह सिकरवार, सत्यवीर सिह (सायबर सेल), प्र.आर. इरशाद अली, अजय कुमार शर्मा, राजकुमार, हेमन्त आर्य, दीवान सिह गुर्जर, पान सिह, ओमवीर, आर. जहीर मोहम्मद, सत्यप्रतार, रंजीत, आर 699 सुभाष, आर 535 विनोद, अचित्र सेगर, रामबरन सिह, मोनू किरार, अरविन्द सिह, आकाश परिहार, शत्रुधन सिह गुर्जर, नीरज आदि की सराहनीय भूमिका रही।