
बीएसए से अवैध वसूली की शिकायत
अलीगढ़ । निलंबन और वेतन रोकने के एवज में अवैध वसूली की शिकायत पूर्व माध्यमिक विद्यालय भमोरी खुर्द बिजौली के सहायक अध्यापक राजीव कुमार ने बीएसए से की है ।उन्होंने यह शिकायत नोटरी शपथपत्र पर की है । शिक्षक ने f बताया कि हर नोटिस पर 10 हजार रुपये निलंबन , वेतन रोक आदि पर वसूल किए गए हैं । राजीव कुमार कहा कि इससे उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ है ।उधर , विकास खंड जवां के चरन सिंह ने प्राथमिक विद्यालय के एक शिक्षक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है । इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई है ।