Uncategorizedअन्य खबरेझारखंडताज़ा ख़बरेंसरायकेला

राजा पीटर ने विद्युत वरण महतो  को भारी मतों से जिताने का किया अपील

बानेश्वर महतो

  • बानेश्वर महतो

सरायकेला/जमशेदपुर : झारखण्ड सरकार के मंत्री रहे राजा पीटर  के द्वारा जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को  गोविंदपुर एरिया के मंडल अध्यक्ष पवन सिंह के नेतृत्व में चुनावी सभा एवं प्रचार किए साथ में भाजपा को समर्थन देने कि जोरदार अपील किए जहां जगह जगह डोर टू डोर पद यात्रा कि गई।जिसमे देश के यशस्वि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल को देखते हुए विद्युत वरण महतो को भारी मतों से वोट देकर विजय बनाने कि अपील  किए ।कार्यक्रम में जुगुन वर्मा, कमलेश सिंह, संजय सिंह, रोहित सिंह, शशि सिंह, मंटू सिंह, भोला सिंह, बिपिन सिंह आदि उपस्थित थे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!