आज अनूपपुर जिला कलेक्टर कार्यालय में जिला सड़क सुरक्षा की बैठक आयोजित हुई जिसमे अनूपपुर कलेक्टर श्री आशीष वशिष्ठ ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा की जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाए उन्होंने कहा की लोगो को नियंत्रित गति से वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया जाए इसके अलावा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाए इसके अलावा लगातार प्राप्त हो रहे ऑटो के मनमाने किराए की वसूली की शिकायतों के आधार पर ऑटो रिक्शा के रेट निर्धारित करने और ऑटो में रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देह दिए गए । इस बैठक में अनूपपुर कलेक्टर के अलावा अपर कलेक्टर अनूपपुर, सयुक्त कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी कोतमा, पुसपुराजगढ़ अनूपपुर और नगरपालिका अधिकारी सहित पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
2,503 1 minute read