Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंबड़वानीमध्यप्रदेश
Trending

अंजड़-जैन चेतलाय से ले भाग 3 लाख की चांदी पुजा सामग्री

अंजड़-जैन चेतलाय से ले भाग 3 लाख की चांदी पुजा सामग्री

 

संवाददाता-हेमन्त नागझिरिया

अंजड़।स्थानीय एम एन जिनिंग फैक्ट्री अंजड़ में स्थित जैन चेतालय में आज सुबह सुबह करीब 6:00 बजे चोरी की घटना घटित हो गई जिनिंग के संचालक मनोज जैन एवं विपिन जैन ने बताया कि हमारे जिनिंग परिसर में जैन चेतालय बना हुआ है जिसमें हमारे बड़े जैन मंदिर के पुजारी दीपक बड़े जैन मंदिर में भी पूजा करते थे और हमारे यहां चेतालय में भी पूजा करते थे लगभग 10 12 दिन पहले बगैर बताए उन्होंने यह काम छोड़ दिया आज सुबह जब हमारी माताजी पूजा करने मन्दिर में पहुंची तो वहां पर पूजा के अंदर काम आने वाली चांदी की बर्तन कलश लोटा एवं अन्य सामग्री चांदी का नारियल वहां पर नहीं था जैसे इस बात का पता चला सीसीटीवी कैमरे को चेक किया गया जिसमें उनके पूर्व का पुजारी दीपक जैन चेतालय में जाते हुए दिखाई दिया इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाया पुलिस ने दीपक के मोबाइल को ट्रैकिंग पर रखा है और उसकी लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है वहीं ऐसा आई जगदीश मुवेल ने बताया कि चोरीकी जो घटना को अंजाम दिया है उसके सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हमारी पुलिस की टीम अपना काम कर रही है और आरोपी को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!