
संवाददाता फर्रुखाबाद अमृतपुर : के थाना राजेपुर के अंतर्गत, ग्राम डाबरी निवासी राजकुमार सिंह ने 7 मई 2024 को थाने पहुंचकर, शिकायत कि थी मेरी पुत्री को बिंदा उर्फ विकेश पुत्र, देशराज निवासी फतेहपुर थाना टडियाबा जिला हरदोई, मेरी पुत्री को बहला फुसला कर भगा ले गया है पिता की तहरीर पर पुलिस ने धारा 363 366 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी थी आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चाचू पुर मोड़ के पास से युवती ब आरोपी बिंदा और विकेश को दबोच लिया जहां पुलिस पूछताछ कर रही है कल उसको कोर्ट में पेश किया जाएगा