Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

32 बोर पिस्टल व 02 मैगजीन सहित मुल्जिम गिरफ्तार।

डीएसटी नोहर का रहा विशेष सहयोग।

http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर ओमप्रकाश,,पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ विकास सांगवान के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नोहर सुभाष शर्मा के निकट सुपरविजन में ईश्वरानंद थानाधिकारी पुलिस थाना नोहर के नेतृत्व में सुशील कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना नोहर ने अवैध मादक पदार्थ अवैध हथियारों की रोकथाम हेतू चलाए गए अभियान सचेत के तहत डी .एस .टी .टीम नोहर के विशेष सहयोग से दिनांक 19 मई 2024 को मुल्जिम (एच एस) नरेश कुमार उर्फ निशु पुत्र ओमप्रकाश निवासी वार्ड नम्बर 10 पुलिस थाना नोहर जिला हनुमानगढ़ को 32 बोर पिस्टल व मैगजीन सहित गिरफ्तार किया। मामले में मुकदमा न.194/2024 अंतर्गत धारा 3/25 (1- ख) ,दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी हैं। ये रहें पुलिस टीम ने शामिल… सुशील कुमार उपनिरीक्षक पुलिस थाना नोहर ,राजेश कुमार एच.सी 2137 पुलिस थाना नोहर ,रमेश कुमार कांनिस्टेबल 808 पुलिस थाना नोहर के साथ डी.एस.टी. टीम नोहर का विशेष सहयोग रहा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!