टाइटल : साइबर ठग्रो के दो बदमाश गिरफ्तार, किसी घटना को अंजाम देने वाले थे.
👉 शेखपुरा/ बरबीघा / पुराना पेट्रोल पंप/ अंतर जिला साइबर ठग गिरोह : आजकल साइबर ठग का गृह शेखपुरा और बरबीघा में सक्रिय रूप से कम कर रहा है इसी का उदाहरण, शेखपुरा के बरबीघा थाना की पुलिस ने बरबीघा बिहार शरीफ मुख्य सड़क पर अवस्थित पुराना पेट्रोल पंप के पास से अंतर जिला साइबर ठग्रो के दो बदमाशों की चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। इस छापेमारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब इंस्पेक्टर वैभव कुमार ने की। गिरफ्तार दोनों बदमाश नालंदा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जिसकी पहचान नालंदा जिला अंतर्गत सारे थाना क्षेत्र के बेदौली गांव निवासी नवलेश सिंह के 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार उर्फ बिट्टू और इस थाना क्षेत्र के खेतलपुरl गांव निवासी बबलू सिंह के 19 वर्षीय पुत्र अनमोल को उम्र के रूप में की गई है।
👉 गिरफ्तार बदमाश समस्तीपुर से लूट की बाइक..
बताते चलो की गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक सहित अन्य आपत्तिजनक सामानों को जप्त कर लिया। साथी पुलिस पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस निगरानी में शेखपुरा जेल भेज दिया है। इस पर थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक अंतर जिला साइबर फ्रॉड गिरोह के बदमाश बताई जा रहे हैं। एक के विरुद्ध पूर्व में एक कांड स्थानीय थाना क्षेत्र में दर्ज है।
👉 बताते चले कि उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों साइबर फ्रॉड पेट्रोल पंप पर और पेट्रोल ले रहे हैं। दोनों साइबर फ्रॉड को पुलिस ने पेट्रोल लेते हुए गिरफ्तार किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम पेट्रोल पंप के पास पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनके पास से बरामद बाइक समस्तीपुर जिला से लूटी गई बताई जा रही है।
👉 इसे भी पढ़ें : बिजली के पोल में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया बड़ा हादसा टला
2,507 1 minute read