जयपुर ग्रामीण
सामोद के बंदोल स्थित महामाया मंदिर में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर है कि श्रृद्धालु इस भीषण गर्मी में बहुत परेशानी का सामना कर रहे हैं।
मुख्य सड़क से लगभग 2 किलोमीटर के इस रास्ते पर आजादी के 75 वर्षों बाद भी कोई सुधार नहीं हो पाया है जबकि यहां लाखों श्रद्धालु प्रतिवर्ष माता के मंदिर में अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं। देश के कोने – कोने श्रद्धालु यहां आते हैं लेकिन यहां पर किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं है।
राजधानी जयपुर से मात्र 35 किमी दूर इस तीर्थ स्थल पर ना ही तो मंदिर कमेटी और ना ही जन प्रतिनिधि अभी तक कोई सुधार नहीं कर पाए हैं।
मंदिर परिसर के आस- पास गंदगी के ढेर लगे पड़े हैं। पार्किंग की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। महिलाओं की सुरक्षा व सुविधा का यहां कोई उचित प्रबंध नहीं है।