बावरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व पाली जिला अध्यक्ष राजुराम दानासनी के पुत्र के सगाई समारोह का आयोजन। पाली रोहट क्षेत्र के दानासनी में बावरी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष व पाली जिला अध्यक्ष राजूराम पुत्र कनजी दानासनी के पुत्र के सगाई समारोह में कांग्रेस नेता महावीर सिंह सुकरलाई, भाकरी वाला सरपंच अमराराम बेनीवाल, अशोक बरबड़, खारड़ा सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल बावरी, खारड़ा जीएसएस उपाध्यक्ष शंकर लाल फुलवारिया, ने शिरकत कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बावरी समाज की प्रतिनिधि गण गुमान सिंह, गणपत बावरी, सेसाराम जी जोधपुर, जगदीश जी रायपुर महेंद्र जी बड़ी गणपत जी SS फॉर्म ,प्रकाश जी गुरलाई, ओम जी, मांगीलाल जीरेलीया गुड़ा, शिवजी अरटीया , सभी अतिथियों का राजूराम द्वारा माला व साफा पहनाकर बहुमान किया गया। वह राजूराम जी के गीनायत गोवर्धन जी, राजूराम जी, सुख जी ,कालूराम जी, टीकम जी जाडन का सभी को साफा पहनाकर स्वागत किया गया राजूराम दानासनी द्वारा सगाई समारोह का जबरदस्त आयोजन रखा गया सैकड़ो की संख्या में भाई गिनायत आए।
2,581 1 minute read