कलबुर्गी:-
मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से कलबुर्गी सांसद डॉ. उमेश जाधव का खूब प्रचार किया गया. उन्होंने मुंबई के रावलपाड़ा में बंजारा समुदाय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और भाषण दिया.
पीयूष गोयल अपनी कार्यशैली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना हासिल कर चुके हैं। आज कलबुर्गी में एक विशाल टेक्सटाइल पार्क परियोजना को केंद्र सरकार से दिलाने में गोयल की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। इस प्रोजेक्ट से हमारे हिस्से के लोगों का मुंबई में पलायन कम होगा, हमारे हिस्से के लोगों को कलबुर्गी में नौकरियां मिलेंगी. उन्होंने आह्वान किया कि इसके लिए हमें भाजपा का समर्थन करना चाहिए और जीत के लिए दांव लगाना चाहिए।
मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के कलबुर्गी जिले में 50 हजार से अधिक लोग रहते हैं। इस अवसर पर हिसार क्षेत्र के विधान सभा सदस्य प्रकाश सुर्वे, प्रसिद्ध व्यवसायी एवं जेवर्गी श्री समाधान पुजारी, व्यवसायी शंकर जाधव, भाजपा पदाधिकारी सुरेश एवं अन्य उपस्थित थे।