
*तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर। महिला समेत चार लोग घायल*
*रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा*
मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मनगला दौलत के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित टैंकर ने बाइक सवारों को मारी टक्कर हादसे में बाइक सवार महिला-पुरुष और बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन अस्पताल पहुंचे गए।
थाना दन्नाहार क्षेत्र के जवापुर निवासी संदीप बाइक से रजनी पत्नी आशू, गोल्डी पत्नी कुलदीप, आराध्या पुत्री कुलदीप को बिठाकर मैनपुरी में घंटाघर के पास अपने रिश्तेदार की मृत्यु हो जाने पर उसके घर जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नगला दौलत के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार टैंकर चालक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल पहुंचे परजनों ने बताया सभी लोग जवापुर से मैनपुरी घंटा घर जा रहे थे। वहां पर उनके रिश्तेदार का स्वर्गवास हो गया था जैसे ही बाईपास पर नगला दौलत के समीप पहुंचे तभी एक टैंकर ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।