ताज़ा ख़बरेंनीमच

ज्ञानोदय स्कूल के छात्रा खुशी पालसिंह नेशनलकी बेस्ट स्कोरर घोषित

नीमच 15 मई। 74 वी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 08/05/2024 से दिनांक 14/05/2024 तक बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और मध्य प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस 74 वी प्रतियोगिता में जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में खुशी पाल सिंह ने बेस्ट स्कोरर होने का गौरव हासिल किया है। यह सम्मान नीमच के इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी को प्राप्त हुआ है। इसी नेशनल चैंपियनशिप के आधार पर भारतीय बास्केटबॉल टीम की घोषणा की जाएगी और चयनित खिलाड़ी एशियाई चैंपियनशिप में भारत टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। छात्रा खुशी पाल सिंह स्कूल के बास्केटबॉल कोच किशन पाल सिंह एवं सत्येंद्र पाल सिंह से नियमित रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। खुशी पाल सिंह की इस स्वर्णिम सफलता पर ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल जी चौरसिया, निर्देशिका डॉक्टर माधुरी चौरसिया, एमडी सर अभिनव चौरसिया, निर्देशिका डॉ. गरिमा चौरसिया, डीएसओ विजेंद्र देवड़ा, शालेय क्रीड़ा अधिकारी सावित्री मालवीय, खेल विभाग की प्रशिक्षक मीनाक्षी सिसोदिया नीमच बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश यादव, अध्यक्ष देवी सिंह ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य कामना की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!