उपायुक्त किन्नौर ने मतदान करने का संदेश दिया जजजिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला के भावानगर स्थित परियोजना वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित मतदाता जागरूकता स्वीप गतिविधियों के तहत कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव-2024 में जनजातीय जिला किन्नौर के मतदाता 01 जून, 2024 को मतदान के दिन बढ़-चढ़कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चत करें। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों में मतदान केंद्र भावानगर-1, भावानगर-2, रिकांग पिओ-1व शोल्टू में मतदान की प्रतिशत्ता कर्म दर्ज की गई थी तथा उन्होंने सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व पंचायत जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि वे सभी वर्गों को मतदान के महत्व पर जागरूक करें और जनजातीय जिला किन्नौर में मतदान प्रतिशत्ता में बढ़ौतरी दर्ज करवाएं ताकि एक सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।
इस अवसर पर स्थानीय महिला मण्डलों ने किन्नौरी नाटी प्रस्तुत की तथा मतदान करने का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नारा-लेखन व नाटक प्रस्तुति के माध्यम से मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। इस दौरान म्यूज़िकल चेयर व मटका-फोड़ प्रतियोगिता का भी ग्रामीण महिलाओं के लिए आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के स्टेट-आईकन व साईकलिंग चैम्पियन जसप्रीत पाल ने उपस्थित लोगों, विशेषकर युवा पीढी को मतदान करने का संदेश दिया और जनजातीय जिला किन्नौर के मतदाताओं को अपने मताधिकार का 01 जून, 2024 को प्रयोग करने का निवेदन किया।
इस अवसर पर उप मंडल अधिकारी भावानगर बिमला वर्मा, तहसलदार पूह कुलवंत सिंह, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, स्वीप दल के अधिकारी व कर्मचारी, विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों सहित विद्यार्थियों के अभिवावक उपस्थित थे।