
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
प्रदेश के मंत्री सह स्थानीय विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। कन्या बालिका विद्यालय मतदान केंद्र भवन में प्रवेश करने को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार दुबे ने गढ़वा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बताया जा रहा है कि पेयजल एवं स्वच्छता सह मद्यनिषेध विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर मतदान केंद्र पर पहुंचे और उसके बाद मतदान केंद्र भवन में प्रवेश कर गए। मतदान केंद्र में प्रवेश को ले कर भाजपा कार्यकर्ता विरोध करने लगे। उसके बाद मंत्री पर सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया।