जिला किन्नौर की जितनी भी तारीफ करो उतनी कम जनजातिय जिला किन्नौर की खुबसूरती को जितनी भी तारीफ करो कम लगती है यहां के जनजातीय लोगों का विश्व मे अलग वेशभूषा अलग ही रिती रिवाज अपनी ही अलग पहचान बनाती है ।जिला किन्नौर में किन्नर कैलाश पवित्र स्थान भी मौजूद है जो कल्पा गांव से किन्नर कैलाश का एक नजारा आप इस तस्वीरो के माध्यम से देख सकते कितना खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है । वन्दे भारत लाइव टीवी से
विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट जिला किन्नौर से किन्नौर से ।